चेम्बर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर में कोविशिल्ड वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन 23 मई रविवार को भी होगा

 टीकाकरण का 33 वा दिवस:136 लोगो ने लगवाया सुरक्षा का टीका

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर में चल रहे  कोविशिल्ड वेक्सिनेशन केम्प में शनिवार को 136 लोगों ने सुरक्षा का टीका लगवाया। चेम्बर के पदाधिकारियों ने बताया कि मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर में कोविशिल्ड वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन 23 मई रविवार को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक वेक्सिनेशन होगा । 45़ के प्रथम डोज के लिए सभी लोग इस केम्प में आ सकते है । वही सेकंड डोज के लिए वही पात्र होंगे जिन्हें कोविशिल्ड का पहला डोज लगे कम से कम 84 दिन हो गए हो ंसेकंड डोज जिनको पहला डोज 2 मार्च या उसके बाद लगा है वह आकर अनावश्यक परेशान न हो क्योकि 84 दिन के बाद ही लग सकेगा दूसरा डोज।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...