व्यापारियों की स्थिति-केन्द्र सरकार से उम्मीद, विषय पर कैट का जनसंवाद 28 को,केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। काॅन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा व्यापारियों की स्थिति-केन्द्र सरकार से उम्मीदें, विषय पर जनसंवाद का आयोजन आज शुक्रवार 28 मई सांय 5.00 बजे वर्चुअल रूप से किया गया है।  

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्ददास असाटी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चैरसिया ने बताया कि भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर इस जनसंवाद के मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश भर के कैट पदाधिकारी, जिला अध्यक्षगण एवं व्यापारी इसमें शामिल होंगे। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह से मध्यप्रदेश में कोरोना कफर््यू लगा है और इस लाॅकडाउन की अवधि में अनेक ऐसी परेशानियां व्यापारी के समक्ष खडी हैं जो कि केन्द्र सरकार से संबंधित हैं। इस वर्चुअल सेमीनार के माध्यम से प्रदेश के व्यापारी अपनी बात भारत सरकार तक भेजे जाने के लिये कृषिमंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से चर्चा करेंगे। 

जूम पर आयोजित इस वर्चुअल सेमीनार का आईडी 9425115622 है जबकि पासवर्ड 12345 है। कैट पदाधिकारियों ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में जुड कर सेमीनार का लाभ उठायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...