संक्रमण की चैन को पूरी तरह से तोड़ने के लिये 31 मई तक जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो -ऊर्जा मंत्री तोमर

भविष्य की चुनौतियों के लिये भी अभी से रणनीति बनाकर कार्य किया जाए 
ऊर्जा मंत्री तोमर ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड के लिये जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर कम जरूर हुई है लेकिन अभी-भी जिन स्थानों पर कोविड पॉजिटिव मरीज हैं उन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट मानकर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।  31 मई तक जिले में लगाए गए जनता कर्फ्यू का पूरी सख्ती से पालन हो ताकि कोरोना संक्रमण की दर शून्य की जा सके। ग्वालियर जिले को 31 मई तक कोरोना मुक्त जिला बनाने के लिये हमें हर संभव प्रयास करने की जरूरत है। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही। इस मौके पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह भी कहा है कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। टीकाकरण कार्य को अभियान के रूप में चलाकर सभी लोगों का टीकाकरण कराया जाए। किल कोरोना-3 अभियान के तहत शतप्रतिशत घरों तक दल पहुँचे और सर्वेक्षण का कार्य हो। सर्वेक्षण के आधार पर जिन लोगों को दवाएँ उपलब्ध कराई जाना है वह भी समय पर उपलब्ध कराई जाएं। होम क्वारंटाइन लोगों से भी नियमित संवाद हो यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि किल कोरोना-4 अभियान भी पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। इस अभियान की रूपरेखा भी अभी से बना ली जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की चुनौतियों के साथ-साथ हमें भविष्य की चुनौतियों के लिये भी तैयार रहना होगा। इसके लिये अभी से रणनीति तैयार कर उस पर अमल प्रारंभ करने की आवश्यकता है। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि जिले में वर्तमान परिस्थितियों के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों के लिये भी पूरा प्लान तैयार किया गया है। जिले में दो – ढाई हजार बैड की व्यवस्था करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन, आईसीयू एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी पूरी प्लानिंग कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ डबरा, भितरवार व घाटीगांव में भी ऑक्सीजन लाईन बिछाने की व्यवस्था की जा रही है। शहर में भी 500 बिस्तर का नया अस्पताल बनाने की स्वीकृति के साथ-साथ अन्य उपलब्ध अस्पतालों में भी बैड की वृद्धि करने की कार्रवाई भी की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने बताया कि पुलिस विभाग के माध्यम से जनता कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित करने के लिये नियमित कार्रवाईयाँ की जा रही हैं। बिना मास्क के घूमने वालों के विरूद्ध चालान करने के साथ-साथ बिना किसी काम के शहर में घूमने वालों के विरूद्ध भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। शहर में जिन स्थानों पर हॉट स्पॉट होने के कारण बेरीकेटिंग की गई है वहां पर भी पुलिस विभाग की ओर से निगरानी कर लोगों के आने-जाने को प्रतिबंधित किया गया है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस विभाग पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। 

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बैठक में बताया कि नगर निगम के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य सभी वार्डों में किया जा रहा है। इसके साथ ही होम क्वारंटाइन लोगों को दवा उपलब्ध कराने का काम भी निगम के माध्यम से किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के सभी जनमित्र केन्द्रों पर कोविड सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन सहायता केन्द्रों के माध्यम से भी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया जा रहा है। जनमित्र केन्द्रों के माध्यम से अस्थायी राशन पर्ची वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। 

सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल ने किल कोरोना-3 अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे सर्वेक्षण कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की कई ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त पंचायतें हो गई हैं। जिन गाँवों में कोविड के मरीज हैं वहां पर क्वारंटाइन सेंटर अथवा होम क्वारंटाइन में रखकर गाँवों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...