किल कोरोना-3 अभियान के तहत सर्वेक्षण के दौरान क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को साथ रखें

संभाग आयुक्त ने ऑनलाइन समीक्षा के दौरान दिए निर्देश 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे किल कोरोना-3 अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करते समय दल अपने साथ गाँव के सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों को अपने साथ रखें। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने प्रतिदिन गूगल मीट के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे प्रबंधनों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना प्रतिदिन ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में कोविड प्रबंधन के लिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हैं। मंगलवार को समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी जिलों में किल कोरोना-3 अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे सर्वेक्षण में लगे दल के सदस्यों से भी ऑनलाइन चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने सभी दल प्रभारियों से कहा है कि वे सर्वेक्षण के दौरान अपने साथ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोगों को भी साथ में रखें। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिये गठित की गई क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को भी सर्वेक्षण के दौरान साथ चलने का आग्रह करें। 

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डीन मेडीकल कॉलेज शिवपुरी, दतिया एवं ग्वालियर से भी चर्चा कर कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रबंधन करने की बात कही। उन्होंने सभी जिलों में कोविड टेस्ट को बढ़ाने की बात भी कही। संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि जिलों में जो पॉजिटिव केस आ रहे हैं उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाकर टेस्टिंग कराई जाए। 

संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी जिलों में यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन का कहीं पर भी अपव्यय न हो।  18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को जो वैक्सीनेशन किया जा रहा है उसमें जिन लोगों को बुलाया जा रहा है वे सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं, ऐसी व्यवस्था भी की जाए।  45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के जिन लोगों को द्वितीय चरण का टीकाकरण किया जाना है उनके लिये भी जिले में पुख्ता प्रबंधन करने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित करने का कार्य भी किया जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...