किल कोरोना – 4 अभियान के तहत दल को 50 – 50 घरों की जिम्मेदारी सौंपी जाए

संभाग आयुक्त सक्सेना ने ग्वालियर-चंबल संभाग में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिए दिशा-निर्देश 

ग्वालियर ।  कोविड-19 के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिये प्रदेश में 31 मई तक किल कोरोना-4 अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव केस जो ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में कोरोना के हॉट स्पॉट का चिन्हांकन कर कोरोना संक्रमण को समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी। 

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने ग्वालियर-चंबल संभाग में किल कोरोना-4 अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सभी जिलों के कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने अपने निर्देशों में कहा है कि किल कोरोना-4 अभियान की निरंतरता के लिये प्रत्येक ग्राम में 50 गाँव की जिम्मेदारी निर्धारित कर दल का गठन किया जाए। इस दल में शासकीय और अशासकीय कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाए। गठित किए गए दल प्रतिदिन 50 घरों में संपर्क कर सर्दी, खांसी, जुकाम से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें चिन्हांकित करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण हेतु भेजने की व्यवस्था करें। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा है कि यह दल 18 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दे और उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करे। आयुष्मान भारत योजना (मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना) का लाभ ग्रामीणों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिये चिन्हित अस्पतालों की जानकारी भी सर्वेक्षण के दौरान दी जाए। सर्वेक्षण दल सर्वे के दौरान लोगों को कोविड से बचाव हेतु मास्क का उपयोग, निर्धारित दूरी बनाए रखने एवं हाथ पैरों को बार-बार साबुन से धोने संबंधी नियमों की जानकारी भी प्रदान करें। 

संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया है कि सर्वेक्षण दल व्यक्तियों में बीमारी के लक्षण के आधार पर चिकित्सक के परामर्श अनुसार दवा का वितरण करने के साथ-साथ उनके कोविड टेस्ट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही होम आइसोलेशन सुविधा उपलब्ध न होने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेजने की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने यइ भी कहा है कि अभियान के तहत ग्रामवार 50 घरों की जिम्मेदारी किसी कार्यकर्ता को सौंपी जाए। कार्यकर्ता प्रतिदिन 50 घरों में जाकर अथवा मोबाइल से संपर्क कर जानकारी एकत्र करे। सर्वेक्षण दल ग्रामवासियों और सरपंचों से भी निरंतर संवाद करें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जन जागृति का कार्य करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...