भोपाल । मध्य प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार में कमी आना शुरू हो गई है, ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। 5 दिन में रिकवरी रेट 2 प्रतिशत बढ़ा है। प्रदेश के चारों बड़े शहरों की स्थिति भी ठीक है और यहां मरीज तेजी से रिकवरी हो रहे है। ठीक होने वालों का आंकड़ा नए संक्रमितों से ज्यादा है। प्रदेश में 28 अप्रैल को रिकवरी रेट 82 प्रतिशत से थोडा कम था जबकि संक्रमण दर 21 प्रतिशत से ज्यादा थी। 2 मई को रिकवरी रेट 84 प्रतिशत पर पहुंच गया। नए केस में भी कमी आ रही है।
यहां तीन दिन से सैंपल की जांच में कमी की वजह से संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है लेकिन संक्रमण दर में अंतर नहीं आ रहा है और यह 29 प्रतिशत पर है। 24 घंटे में 3172 लोगों की रिपोर्ट आई है। इनमें से 910 नए संक्रमित मिले है और रविवार को यहां 978 संक्रमित ठीक हो गए। शहर में इलाज करा रहे मरीज 8757 से घटकर 8682 हो गए है।
वहीं शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 534 हो गई है। एक दिन पहले तक यहां 626 कंटेनमेंट जोन थे। शहर के सरकारी रिकॉर्ड में रविवार को सिर्फ 7 मौतें दर्ज की गई लेकिन शहर के चार मुक्तिधाम में 44 संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इनमें चार एक दिन पहले के है और लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में तो शवों को जलाने तक की जगह नहीं थी इसके बाद परिजन को इसके लिए इंतजार करना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें