उपार्जन केन्द्रों पर चना की खरीदी 5 जून तक होगी

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । राज्य शासन द्वारा कृषक हित में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के देखते हुए सभी किसान अपनी चने की उपज का उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकें इस हेतु रबी विपणन वर्ष 2021-22 में चना फसल के प्राईस सपोर्ट स्कीरम अंतर्गत उपार्जन की अंतिम तिथि 5 जून 2021 नियत की गयी है।

जिले के समस्त‍ किसान भाईयों से अनुरोध है कि जिन किसानों द्वारा अपनी चना की उपज अभी तक समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं कर पाई है। ऐसे सभी पंजीकृत किसान अपनी उपज निर्धारित खरीदी केन्द्र पर 05 जून 2021 तक विक्रय कर सकते है। यदि किसान भाईयों को अपनी उपज विक्रय करने में कोई कठिनाई आ रही हो, तो जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0751-467920 पर प्रात: 10:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं ।

घाटीगाँव क्षेत्र में बाल विवाह को दल ने मौके पर ही रूकवाया

राजस्व एवं महिला बाल विकास विभाग के दल ने घाटीगाँव में हो रहे बाल विवाह को मौके पर पहुँचकर रूकवाया और परिजनों को दी समझाईश। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घाटीगाँव डॉ. संजीव खेमरिया एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा को जानकारी मिलने पर घाटीगाँव क्षेत्र के पुल का पुरा में नाबालिक विवाह को रूकवाया गया।

          परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पुल का पुरा में बालिका लीलीवती पुत्र श्री मलखान सिंह जिसकी जन्मतिथि 3/2/2004 है का विवाह किए जाने की सूचना मिलने पर तत्काल दल मौके पर पहुंचा और उनके परिवारजनों के कथन लिए। महिला-बाल विकास विभाग एवं राजस्व विभाग के दल ने मौके पर ही उनके परिजनों को नाबालिक लड़की की शादी करने पर रोक लगाई तथा परिजनों को समझाईश भी दी। महिला-बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती पल्लवी जैन एवं श्रीमती रूचिका गुप्ता एवं ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दल में शामिल थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...