मध्य प्रदेश के पांच जिलों से कोरोना कर्फ्यू में राहत देने की हुई शुरुआत, बाजार नहीं पर एकल दुकानें खुलेंगी

कोरोना की दूसरी लहर के बीच लंबे लॉकडाउन के बाद मध्य प्रदेश में अनलॉक की शुरुआत हो गई है। राज्य के लगभग सभी जिलों में 24 से 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, लेकिन कम संक्रमण वाले 5 जिलों में कुछ ढील दी गई है। यह निर्णय राज्य शासन के निर्देश के बाद रविवार को जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया है। यदि इन 6 जिलों में एक छूट मिलने के बाद संक्रमण नहीं बढ़ा, तो इसी आधार पर 1 जून से बाकी जिलों में छूट और राहत दी जाएगी।

कम संक्रमण वाले 6 जिले झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड हैं। यहां ढील के तहत सोमवार से कर्फ्यू में किराना, सब्जी-फल और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या 10 से बढ़ाकर 25% कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, जिन इलाकों में संक्रमण ज्यादा होगा, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण की चेन को तोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री के एक जून से धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू हटाने के संकेत देने के बाद गृह विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टरों से कहा है कि वे स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से योजना बनाकर दें कि किस तरह अनलॉक करेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...