रविवार, 23 मई 2021

ग्वालियर जिले की 79 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण से मुक्त

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । गांवों में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैला था, अब उसकी रफ्तार में कमी आना शुरू हो गई है। भितरवार तहसील की बड़ैरा भारस ग्राम पंचायत के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत ने 78 अन्य ग्राम पंचायतों को मिलाकर कुल 79 को कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित किया है। इनमें भितरवार तहसील की 42, डबरा तहसील की 13, घाटीगांव तहसील की 7 और मुरार तहसील की 17 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

जिला पंचायत सीईओ किशोर कन्याल ने बताया पिछले 10 दिन से इन ग्राम पंचायतों में एक भी नया कोरोना संक्रमण का केस दर्ज नहीं हुआ और पुराने पॉजीटिव निकले मरीजों की बीमारी से रिकवरी होने के बाद इन ग्राम पंचायतों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...