ग्वालियर जिले की 79 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण से मुक्त

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । गांवों में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैला था, अब उसकी रफ्तार में कमी आना शुरू हो गई है। भितरवार तहसील की बड़ैरा भारस ग्राम पंचायत के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत ने 78 अन्य ग्राम पंचायतों को मिलाकर कुल 79 को कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित किया है। इनमें भितरवार तहसील की 42, डबरा तहसील की 13, घाटीगांव तहसील की 7 और मुरार तहसील की 17 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

जिला पंचायत सीईओ किशोर कन्याल ने बताया पिछले 10 दिन से इन ग्राम पंचायतों में एक भी नया कोरोना संक्रमण का केस दर्ज नहीं हुआ और पुराने पॉजीटिव निकले मरीजों की बीमारी से रिकवरी होने के बाद इन ग्राम पंचायतों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...