ग्वालियर जिले की 79 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण से मुक्त

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । गांवों में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैला था, अब उसकी रफ्तार में कमी आना शुरू हो गई है। भितरवार तहसील की बड़ैरा भारस ग्राम पंचायत के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत ने 78 अन्य ग्राम पंचायतों को मिलाकर कुल 79 को कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित किया है। इनमें भितरवार तहसील की 42, डबरा तहसील की 13, घाटीगांव तहसील की 7 और मुरार तहसील की 17 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

जिला पंचायत सीईओ किशोर कन्याल ने बताया पिछले 10 दिन से इन ग्राम पंचायतों में एक भी नया कोरोना संक्रमण का केस दर्ज नहीं हुआ और पुराने पॉजीटिव निकले मरीजों की बीमारी से रिकवरी होने के बाद इन ग्राम पंचायतों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...