दीनदयाल अंत्योदय रसाई द्वारा जरूरतमंद एवं पॉजीटिव व्यक्तियों के परिवारजनों को भोजन वितरित

 प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड


निवाड़ी। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के चलते के चलते जरूरतमंद लोगों एवं पॉजीटिव व्यक्तियों के परिवारजनों की आश्यकता को देखते हुये जिले में संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई को पुनः प्रारंभ किया गया है।

इसीक्रम में आज नगर परिषद निवाड़ी कलेक्टर एवं प्रशासक श्री आशीष भार्गव के निर्देशानुसार मुख्यनगर पालिका अधिकारी निवाड़ी श्री आरएस अवस्थी की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों एवं पॉजीटिव व्यक्तियों के परिवारजनों को भोजन वितरण किया। इसके तहत नगर परिषद निवाड़ी के प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर वार्ड प्रभारियों द्वारा भोजन वितरण कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...