ग्वालियर । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अब रविवार को ग्वालियर आएंगे। पहले मुख्यमंत्री का शनिवार को आने का कार्यक्रम था। किन्हीं कारणों के चलते उनका कार्यक्रम एक दिन आगे बढ़ गया है। यहां उन्हें कोरोना आपदा की स्थिति की समीक्षा करनी है। साथ ही यहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे। यहीं कलेक्टोरेट के सभागार से वह संभाग स्तर पर कोरोना आपदा के संबंध में बैठक भी लेंगे। मुख्यमंत्री के आने से पहले शनिवार को सुरक्षा के सभी इंतजामों को आखिरी टच दिया जाना है। शनिवार सुबह 11 बजे एयरपोर्ट से लेकर कलेक्टोरेट तक मुख्यमंत्री के रूट पर रिहर्सल की जाएगी।
कोरोना के वर्तमान हालात की समीक्षा के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को शनिवार को ग्वालियर आना था। सभी तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन अचानक शुक्रवार शाम उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अब वह शनिवार की जगह रविवार को ग्वालियर आएंगे। यहां कलेकटोरेट में वह 12 से 3 बजे के बीच कोरोना के वर्तमान हालातों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही संभागीय स्तर पर भी वह कोरोना के हालातों की समीक्षा बैठक के माध्यम से लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें