लॉकडाउन का पालन करवाना थाना प्रभारी को पड़ा भारी

 अजय अहिरवार AD News 24

जतारा । जिला टीकमगढ़ कलेक्टर के आदेश से पूरे जिले की राजस्व सीमाओ मे कोरोना कर्फ्यू एक जून तक की सुबह 6 बजे तक लगाया गया था।जिसका जतारा पुलिस द्वारा कड़ाई से कोविड नियमो का पालन करवाया जा रहा था।सड़क पर आने जाने वाले वाहनो को चेक करके लौटाया जा रहा था।शादी वाले वाहनो को भी जाने की इजाजत नही थी।लेकिन आज थाना प्रभारी को लॉक डाउन का पालन करवाना भारी पड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू पाल जो  विधायक हरिशंकर खटीक के ड्राईवर है जो पलेरा से जतारा आ रहे थे नायक तिगेला पर चेकिंग के दौरान गुजर रहे थे।पहले तो एक आरक्षक ने वेरिकेट हटा दिया तभी एस आई दयाराम ने आकर रोका और कोविड नियमो का पालन करने के लिये कहा बबलू पाल जतारा थाने के एस आई दयाराम चक्रवर्ती से कहासुनी करने लगे तभी एस आई दयाराम बबलू पाल को थाना प्रभारी हिमांशु चौबे के पास ले गये तो बबलू पाल पहले से गुटका खाए हुए थे।थाना प्रभारी  के सामने गुटका थूकते हुए गर्माने लगे तभी थाना प्रभारी हिमांशु चौवे ने कहा की नियम सबके लिये समान है अगली बार ऐसी गलती मत करना नही तो कार्यवाही कर दूगा इतनी समझाईस देते हुए  थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने बबलू को जाने दिया।जैसे ही बबलू पाल विधायक हरिशंकर खटीक के पास पहुँचे और सारी कहानी सुना डाली जैसे ही विधायक जी ने कहानी सुनी एस पी मुख्यालय मे खलवली मच गई विधायक जी ने सीधे पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे से थाना प्रभारी को हटाने की माँग कर दी।जिससे एस पी  ने एक घन्टे के अन्दर थाना प्रभारी को लाईन अटेच कर दिया और जतारा थाने का कार्य भार त्रिवेंद्र त्रिवेदी को सौप दिया।इस घटना से जिले के सभी पुलिस वालो का मनोवल कम हो गया है क्योकी टीकमगढ़ जिला नेता नगरी के दबाब मे ज्यादा विख्यात माना जाता है।एक  बता दे की टीकमगढ़ जिले मे सभी कार्य नेताओ की मर्जी से ही होते है।चाहे किसी अधिकारी का तबादला हो या अन्य कार्य।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...