सोमवार, 24 मई 2021

डीजे पर नाच रहे थे बाराती, पुलिस देख भागे , दूल्हे के पिता पर मामला दर्ज

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । बजरंग नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में चल रहा था शादी का कार्यक्रम बेटे की शादी में डीजे पर दोस्त श्जोरू का गुलाम बनकर रहूंगाश् गाने पर डांस कर रहे थे। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को फोटोशूट चल रहा था। हॉल में आधा सैकड़ा लोग संक्रमण की दावत में बैठे थे। अचानक शादी में पुलिस पहुंच गई। डीजे पर नाचने वाले दोस्त भाग खड़े हुए। फोटोशूट रुक गया। कार्यक्रम शनिवार रात का है। पुलिस ने कार्यक्रम रुकवाया। सामान जब्त कर दूल्हे के पिता को थाने ले गए। दूल्हे के पिता पर मामला दर्ज किया है।

 झांसी रोड थाना से जानकारी मिली, शनिवार रात सूचना मिली थी कि सामुदायिक भवन में शादी में लोगों को बुलाया गया है। डीजे पर नाच गाना चल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क तो दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है।पुलिस मौके पर पहुंची। यहां लोग दावत का लुत्फ उठा रहे थे। दूल्हा और दुल्हन का स्टेज पर फोटोशूट चल रहा था। मेहमान आशीर्वाद दे रहे थे। पास ही डीजे पर गाने पर दूल्हे के दोस्त नाच रहे थे। जैसे ही, पुलिस ने एंट्री ली, तो वहां मस्ती कर रहे लोगों के होश उड़ गए। डीजे पर डांस कर रहे दूल्हे के दोस्त गायब हो गए। दावत खा रहे लोगों के मुंह में ही निवाला अटक गया।

पता लगा, नाका चन्द्रवदनी निवासी मोहर सिंह शाक्य के बेटे की शादी हो रही है। मोहरसिंह को बुलाकर पूछताछ की, तो उन्होंने सिर्फ 50 लोगों को बुलाने की बात कही। अंदर देखा तो 200 से ज्यादा लोगों का खाना बना रखा था। पुलिस ने सामान जब्त कर दूल्हे के पिता को थाने ले जाकर आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...