ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से शहर के सभी कैंटोंमेंट क्षेत्रों को सेनीटाइज करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सैनिटाइजेशन दल के साथ स्वयं उपस्थित रहकर विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किया तथा आम जनों को घर पर ही रह कर कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग करने की अपील की।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा आज ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वॉर्ड क्रमांक 15 में गदाईपुरा, माधवी नगर, महेन्द्र नगर, सूर्य नगर, नहर रोड, चार शहर नाका, मरघट रोड आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किया गया।उनके साथ स्थल पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव, मुख्य समन्वयक अधिकारी श्री सुशील कटारे, क्षेत्राधिकारी श्री राजेश सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि शहर में निरंतर बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा योजना बनाकर शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिसके तहत आज नगर निगम की सभी जेटिंग मशीनों द्वारा शहर में बनाए गए सभी कैंटोंमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक भवन पर सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्रों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक शौचालय, बैंक, एटीएम आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर उन्हें सैनिटाइज्ड करने का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न कॉलोनियों में संक्रमित मरीजों के घर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के मकानों एवं भवनों को सैनिटाइजर छिड़ककर सैनिटाइज किया जा रहा है।निगम के अमले द्वारा निरंतर सभी वार्डों में अलग अलग टीम बनाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें