जेयूः ओपन बुक सिस्टम से होंगी बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं

 टाइम टेबल हुआ अपलोड,लीड कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक में हुए निर्णय

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में बुधवार को लीड कॉलेजों के प्राचार्यों की मीटिंग हुई। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए यह मीटिंग ऑनलाइन हुई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में एग्जाम व उनसे संबंधित टाइम टेबल पर चर्चा हुई। मीटिंग में कहा गया कि बीए, बीकॉम, बीएससी ,बीएससी ( होम साइंस) तृतीय वर्ष की वार्षिक मुख्य परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से ही कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं संबंधी टाइम टेबल को जीवाजी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इससे संबंधित निर्देशों को भी उसी टाइमटेबल के साथ अटैच कर दिया गया है। इन्हें जीवाजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपलोड किया जा सकता है।

इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि जो छात्र, जिस कॉलेज से संबंधित है, उसकी कॉपी वहीं जमा होंगी। प्राइवेट वाले छात्रों की कॉपियां भी उसी कॉलेज में जमा होंगी, जहां से उन्होंने फॉर्म भरा है। 

मीटिंग में कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ.  राजीव मिश्रा,  डॉ. आईके मंसूरी, एआर अमित सिसोदिया और उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एमआर कौशल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...