कोतवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित साहू ने सख्ती से शहर में कराया लॉकडाउन कर्फ्यू का पालन

 अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अमित साहू द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। चौराहों, तिराहों के साथ ही गली मोहल्लों और नये बस स्टैंड में भी कोतवाली पुलिस पहुंच रही हैं। मंगलवार को शहर में बिना मास्क, इकठ्ठा बैठे लोग, लॉकडाउन का उलंघन करके दुकाने खोलने वाले, निर्धारित समय अनुमति की अवधि के बाद भी फल-सब्जियाँ वेचने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई। जिसमें चलानी कार्यवाही की गई। बेवजह घरों से बाहर घूमने वालों को मुर्गा बनाया गया। इस दौरान शहर में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अमित साहू द्वारा मंगलवार को रोको टोको अभियान के तहत लगभग 100 दो पहिया बाहन चालको के चालान काटते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना अब तक वसूला गया और अभी भी कार्यवाही निरंतर जारी है। कोतवाली पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग की और लोगों से पूछताछ की गई। जो लोग अनावश्यक घूमते मिले उन पर सख्ती की गई है। मास्क लगाकर तो लोग घूम रहे हैं लेकिन कई जगह सामाजिक दूरी तोड़ दे रहे है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने सख्ती की है। मंगलवार को लॉकडाउन का पूरी तरह पालन होता नजर आया। मुख्य मार्गों पर लोगों की आवाजाही कम नजर आई। गली मोहल्ले में भी कुछ ही लोग घूमते दिखाई दिए। वही लॉकडाउन का उलंघन करते 2 दुकानदारों पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की जिसमे अरविंद जैन, निवेश उर्फ टोनी जैन पर एफआईआर कर कार्यवाही भी की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...