रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। शहर में दो दिन से बैंक बंद थे सोमवार को बैंक खुलते ही पेंशन निकालने के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी। महाराज बाड़ा पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में तो यह हाल था कि बैंक में अन्दर जाने के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़े जा रहे थे। सोशल डिस्टेंस का तो नाम तक नहीं था। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और पुलिस ने लोगों को समझाया साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ लाइन बनाकर वहां व्यवस्था बनाई जिस पर मास्क नहीं था उसको मास्क भी दिया गया साथ ही पुलिस समझाइश भी देती रही कि कहीं ऐसा न हो कि पेंशन के साथ कोरोना भी घर ले जाओ।
मई महीने की शुरूआत दो छुट्टियों के साथ हुई और शनिवार व रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुले। बैंक के खुलते ही पेंशन लेने के लिए सीनियर सिटीजन का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह बैंक खुलने से पहले ही महाराज बाड़ा एसबीआई की ब्रांच के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई। 10 बजे तक यह हाल था कि लोग बैंक में पहले घुसने के लिए एक दूसरे से झगड़ने लगे इस दौरान न तो वहां कोई सोशल डिस्टेंस दिखा न ही कोरोना का भय नजर आया। लोगों को जल्दी थी तो इस महीन की पेंशन निकालने की क्योंकि लोगों को एक आशंका थी कि पता नहीं कब से टोटल लॉकडाउन लागू हो जाए ऐसे में वह घबराए हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें