शहर में कोरोना के प्रति जन जागरण के लिये दो दर्जन से अधिक वाहन रवाना

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | ग्वालियर शहर में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये जिला प्रशासन की पहल पर विशेष वाहन तैयार कराए गए हैं। साथ ही कोरोना स्क्वॉयड वाहन भी बनाए गए हैं। शनिवार को कलेक्ट्रेट से पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सचिन अतुलकर, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य की मौजूदगी में इन वाहनों को शहर के लिये रवाना किया गया। इन सभी वाहनों पर पोस्टर बैनर के साथ-साथ माइक सिस्टम भी लगाया गया है, जिसके जरिए शहर की विभिन्न बस्तियों में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य ने बताया कि शहर में जन जागरण के लिये दो दर्जन से अधिक वाहन तैयार कराए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...