संभागीय आयुक्त एवं निगमायुक्त ने किया कैंटोनमेंट जोन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रविकांत दुबे AD News 24        

ग्वालियर । संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने शहर में बनाए गए दो कंटोनमेंट जोनों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

संभागीय आयुक्त एवं निगम आयुक्त ने आज हरिशंकर पुरम एवं दीनदयाल नगर क्षेत्र में बनाए गए कैंटोनमेंट जॉन का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं यहां किसी भी प्रकार से नागरिकों की आवाजाही ना हो इसका भी ध्यान रखें। इसके साथ ही जो मरीज हैं। उन्हें दवाई समय पर प्राप्त हो यह भी सुनिश्चित करें। 

रेमिडेसिविर इंजेक्शन के 63 बॉक्स ग्वालियर आए

 कोविड मरीजों के लिए रेमिडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा निरंतर इंजेक्शन की खेप ग्वालियर एवं संभाग के जिलों के लिए भेजी जा रही है इसी के तहत आज ग्वालियर संभाग के लिए इंजेक्शन के 63 बॉक्स प्राप्त हुए। जिसमें से 29 बॉक्स मेडिकल कॉलेजों के लिए और शेष ग्वालियर संभाग के जिलों के लिए हैं ।  कलेक्टर  श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आज प्राप्त हुए इंजेक्शन के बॉक्स ग्वालियर सहित गुना, अशोकनगर एवं दतिया के लिए है जोकि निर्धारित मात्रा अनुसार सभी जगह वितरित किए जाएंगे एवं मेडिकल कॉलेज व अन्य अस्पतालों में भी इंजेक्शन वितरित किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन वितरण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है जिसके तहत जितने भी इंजेक्शन जिस अस्पताल को दिए जाएंगे उसकी सूची भी सार्वजनिक की जाएगी। विगत दिवस वितरित किए गए इंजेक्शन की सूची जनसंपर्क विभाग एवं सोशल मीडिया के माध्यमों से सार्वजनिक की गई थी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संकट के बादलों में फंसे सुखबीर बादल

   पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर बादल के इस्तीफे की ख़ास चर्चा  नहीं  हुई क्योंकि इस समय ये क्षेत्रीय दल पंजाब और देश की...