पुलिस प्रशासन आक्सीजन सिलेण्डर वापिस करे, पुलिस अधीक्षक से की मांग- कैट

रविकांत दुबे AD News24

 ग्वालियर। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से मांग की है कि कठिन दौर में जिन व्यापारियों ने, छोटे छोटे कार्य करने वाले हमारे उद्यमियों ने गैस सिलेण्डर जिला पुलिस बल को दिये थे। अब स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है अतः उनके गैस सिलेण्डर वापिस किये जायें।

श्री जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर चर्चा कर अनुरोध किया तो उन्होने सिलेण्डर वापिस करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने उन सभी व्यापारियों का आभार भी माना है  जिनके कारण सेकडों लोगों की जान बची। 

      कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि जिनके भी गैस सिलेण्डर पुलिस दल के पास हैं वे उन्हें वापिस प्राप्त कर लें। यदि कोई असुविधा हो तो वह कैट पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...