ग्वालियर को कोरोना मुक्त शहर बनाने के लिए सभी मिलकर करें प्रयास - राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह

ऊर्जा मंत्री  तोमर एवं राज्यमंत्री भारत सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से शहर के ग्रामीण वार्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से की चर्चा 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  ग्वालियर को कोरोना मुक्त शहर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी अपने अपने वार्ड में मिलकर प्रयास करें तथा किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त आशय के विचार आज प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने शनिवार को बाल भवन में गूगल मीट के माध्यम से शहर की ग्रामीण वार्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए व्यक्त किए। गूगल मीट में चर्चा के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड के लिये जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में गठित क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यगण शामिल हुए। 

राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि कोविड की इस महामारी के दौर में शासन-प्रशासन के साथ-साथ आम जनों की सहभागिता से हम कोविड की पॉजिटिविटी दर को कम करने में कामयाब हुए हैं। इसे पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिये अभी और प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमें निश्चिंत नहीं होना  है। 

उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार  कोरोना की रोकथाम के साथ-साथ लोगों को आवश्यक मदद करने का कार्य भी कर रही है। जरूरतमंदों को पाँच माह का नि:शुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कोरोना के कारण मृत्यु होने पर एक लाख रूपए की राशि देने की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही ऐसे परिवार जिनके अभिभावक कोरोना के कारण नहीं रहे हैं उनके बच्चों के लिये 5 हजार रूपए की पेंशन, नि:शुल्क खाद्यान्न और शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। 

उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे जहां भी रहते हैं वहां आस-पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। इसके साथ ही जनमित्र केन्द्र के माध्यम से नि:शुल्क राशन के लिये अस्थायी पात्रता पर्ची का प्रदाय भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं को लेकर उनका निराकरण करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा को दिए गए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...