मध्यप्रदेश सरकार ने अनलाक की गाइड लाइन जारी की , क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तय करेंगे क्या खुलेगा और क्या नहीं

 रविकांत दुबे AD News 24

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार सुधार हो रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने एक जून से कोरोना कर्फ्यू चरणबद्ध तरीके से हटाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसे लेकर मंत्री समूहों ने अनुशंसाएं दे दी हैं, जो सभी स्तर की आपदा प्रबंधन समितियों को भेज दी गई हैं। समितियां 30 मई तक अनलॉक प्रक्रिया को लेकर निर्णय लेंगी और 31 मई को जनता को बताएंगी। शनिवार को जिलों के प्रभारी मंत्रियों-अधिकारियों सहित कमिश्नर-पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक से वर्चुअल बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांच फीसद से कम और ज्यादा संक्रमण वाले जिलों के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश रहेंगे। इंदौर, भोपाल, सागर तथा मुरैना जिलों में पांच फीसद से ज्यादा संक्रमण है। उन्होंने साफ कहा कि अनलॉक के बाद कहीं संक्रमण बढ़ता है, तो वहां प्रतिबंध फिर लागू होंगे।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...