उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के अधिवक्तागण हेतु आयोजित, योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ग्वालियर । वर्तमान परिस्थितियों में पूरे देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु शरीर को तंदुरूस्त बनाए रखने एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, जिस हेतु उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर के तत्वावधान में प्रथम चरण में 10 मई 2021 से 19 मई 2021 तक उच्च न्यायालय खण्डपीठ के अधिवक्तागण हेतु योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से किया गया। 

उक्त कार्यक्रम का समापन आज 19 मई 2021 को हुआ। समापन अवसर पर योग गुरू श्री श्रीकांत मिश्रा द्वारा कोविड से बचाव के लिये आवश्यक योगासन, प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया तथा अधिवक्तागण द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत रूप से निराकरण किया गया। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्तागण, शासकीय अधिवक्तागण एवं अधिवक्तागण ने उपस्थित रहकर योगासन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

इसी अनुक्रम में द्वितीय चरण में  20 मई 2021 से 29 मई 2021 तक प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के अधिकारी-कर्मचारीगण हेतु योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ न्यायमूर्ति श्री शील नागू, प्रशासनिक न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...