मध्यप्रदेश के तीन शहरों धार, अशोकनगर और रतलाम जिले में लॉकडाउन बढ़ाया

मध्यप्रदेश के तीन शहरों धार, अशोकनगर और रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर लाॅकडाउन बढ़ाया गया है। अब धार और अशोकनगर में 24 मई की सुबह 6 बजे और रतलाम में 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा। दोनों जगह गुरुवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। बैठक में तर्क दिया गया है कि जिले में संक्रमण काबू में आ रहा है। नए केस मिलने में भी कमी आई है। ऐसे में सख्ती लागू रहनी चाहिए। अगर ज्यादा छूट दी गई, तो हालात बिगड़ने की आशंका है। इस दौरान सभी पाबंदियां यथावत रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...