कोविड गाइडलाइन का पालन करने से ही संक्रमण को रोका जा सकता है

कलेक्टर ने हस्तिनापुर और बेहट का भ्रमण किया, निजी चिकित्सकों, सरपंचों और ग्रामीण क्राइसेस मेनेजमेंट समिति के सदस्यों से की चर्चा

ग्वालियर |  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे किल कोरोना-3 अभियान की जानकारी लेने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मुरार जनपद क्षेत्र के हस्तिनापुर और बेहट पहुँचे। उन्होने बेहट में निजी चिकित्सकों, सरपंचों, विभागीय अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के साथ विस्तार से चर्चा की। उनके साथ एसडीएम श्री एच बी शर्मा, बीएमओ डॉ. नागर भी उपस्थित थे।

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किल कोरोना-3 अभियान के तहत सर्वेक्षण की जानकारी ली और दल को निर्देशित किया है कि वे सर्वेक्षण के दौरान जो लोग भी कोविड के लक्षण के पाए जाते हैं उन्हें तत्काल दवा उपलब्ध कराई जाए। ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन अथवा संस्थागत क्वारंटाइन भी कराया जाए। इसके साथ ही जिन गाँवों में कोविड से संबंधित मरीज मिलते हैं उन गाँवों में बेरीकेटिंग कराकर ग्रामीणों का आना-जाना प्रतिबंधित किया जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि सर्वेक्षण के दौरान लोगों को टीकाकरण की जानकारी भी दी जाए। इसके साथ ही यह भी बताया जाए कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण ही है। शतप्रतिशत लोग टीकाकरण कराएं। इसके लिये ग्रामीणों को प्रोत्साहित भी किया जाए। उन्होंने जिले में 31 मई तक लगाए गए जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निजी चिकित्सकों से भी आग्रह किया कि खाँसी-जुकाम और बुखार के कोई मरीज चिन्हित होते हैं तो उनका कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर आवश्यक उपचार करने के साथ-साथ उन्हें होम क्वारंटाइन अथवा संस्थागत क्वारंटाइन के लिये भी प्रबंध किए जाएं। कोविड से बचने के लिये शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन सभी लोग करें तभी इस संक्रमण से बचा जा सकेगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में गठित की गई क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठकें भी नियमित आयोजित की जाएं। बैठकों में मिलने वाले सुझावों को अमल में लाकर संक्रमण को शून्य किया जाए।

   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सरपंचों से यह भी अपील की है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत को 31 मई तक कोरोना मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कराने के लिये विशेष प्रयास करें। हमारी ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त होंगी तभी हमारा पूरा जिला कोरोना मुक्त हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...