निवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

प्रवेश प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

निवाड़ी। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बीते रोज कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए प्रशासन का सहयोग करने पर मीडिया साथियों का सम्मान किया था और आज जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट को एक फ़ीसदी से भी कम करने में जिले की सीमाओं पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे  पुलिस बल का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया।  गौरतलब है कि आज हमारा जिला कोरोना से जंग जीतने के काफी करीब पहुंच चुका है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन जिले की सीमाओं पर तैनात पुलिस बल द्वारा ईमानदारी से की जा रही दिन रात की ड्यूटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ऐसे में हमारे जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने जिले की सीमाओं पर तथा जिला मुख्यालय पर बनाए गए नाकों पर पहुंचकर दिन-रात अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिस बल का कोरोना योद्धाओं के रूप में पुष्प गुच्छ  एवं स्वल्पाहार का पैकेट देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।  इस अवसर पर थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...