देश में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा थैरेपी पर लगी रोक

 एम्स, आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली । देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्र सरकार ने मरीजों को दी जाने वाली प्लाज्मा थैरेपी को इलाज से हटा दिया है। इसके संदर्भ में नई गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। एम्स, आईसीएमआर, कोविड नेशनल टास्क फोर्स और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। मालूम हो कि पिछले साल से ही प्लाज्मा थैरेपी मरीजों को दी जा रही थी। अप्रैल महीने में शुरू हुई दूसरी लहर के दौरान इसकी मांग काफी ज्यादा बढ़ गई थी। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार प्लाज्मा थैरेपी के ज्यादा कारगर नहीं होने की राय देते आ रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...