व्यापारी के त्याग और बलिदान से ही कोरोना संक्रमण कम हुआ – ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर

कैट के व्यापारिक जनसंवाद में एक  जून से बाजार खुलने पर हुआ विचार विमर्श

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिस तरीके से हमने अपने व्यापारियों को और परिवारजनों को खोया है, आज मैं उसका स्मरण करते हुए उनके प्रति नतमस्तक हूं। व्यापारियों के त्याग और बलिदान के कारण ही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है और इसे कोई भुला नहीं सकता । मुझे मालूम है जब कोरोना ने पूरा शिकंजा कस लिया था। हम सचेत भी नहीं हो पाये थे और एकदम अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इतने दिनों के संघर्ष के बाद सफलता मिल रही है और ऐसा लग रहा है कि अब एक जून से हम बाजारों को खोलेंगे।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कैट द्वारा आयोजित ‘‘आर्थिक गतिविधियों के संचालन में व्यापारियों का योगदान‘‘ विषय पर आयोजित वर्चुअल सेमीनार में बोलते हुए कहा कि हम सबका ये नैतिक दायित्व है कि अब फिर से कोरोना कर्फ्यू ना लगाया जाये। अतः अपने बाजारों को, मोहल्लों को, अपने नगर और शहर को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए आज ये प्रस्ताव पास किया जाता है कि कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन करते हुए व्यापारी भाई आर्थिक गतिविधियों का संचालन करेंगे। उन्होंने बिजली बिल में छूट अथवा फिक्स चार्ज माफ करने, व्यापारियों को मध्यप्रदेश शासन की मदद दिलाने, जैसे अनेक विषयों पर गंभीरतापूर्वक बात सुनी और कहा कि मैं आपके दर्द को समझता हूं और दिल से उचित प्लेटफार्म पर आपकी बात रखूंगा। प्रत्येक व्यापारी से अनुरोध करता हूं कि 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को और सख्ती के साथ हमें लागू करना है। एक व्यापारी भी अगर दूसरे व्यापारी को समझाने में कामयाब हो गया तो हम ये लडाई जीत जायेंगे। क्योंकि यदि जरा भी ढील हो गई और पुनः संक्रमण का खतरा आया तो हम लडाई हार जायेंगे। हम सबको जन जागरण अभियान चलाना है। मैं अपने सभी व्यापारी भाईयों से अनुरोध करता हूं कि मास्क पहनें, दूरी का पालन करें, सैनेटाईजर रखें और कोविड नियमों का पालन करके अपनी दुकानें संचालित करें। हम एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगायेंगे, लेकिन अब जो कुछ भी घटा है उससे सबक लेकर इसे ठीक करने का प्रयास करेंगे। 

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन ने सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेशभर के रिटेल व्यवसाईयों को एक आचार संहिता बनाकर व्यापार करना है। उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश शासन से अनुरोध करते हैं कि अब बाजार को सीमित समय के लिए ना खोलें। इससे बाजारों मे भीड बढती है और संक्रमण का खतरा भी बढता है। अगर आसानी से किसी भी समय पर हमें वस्तु क्रय करने का अवसर मिलेगा तो ना ही लोग स्टॉक करेंगे और ना ही बाजारों में भीड बढेगी।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित इस वर्चुअल सेमीनार का संचालन कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी ने किया। जबकि कोर्डिनेशन मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष श्री मनोज चौरसिया एवं युवा उद्यमी अंकुर माहेश्वरी ने किया। 

कैट मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव राजकुमार कुकरेजा राजू ने स्वागत भाषण रखते हुए कहा कि आज की इस परिचर्चा में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे और एक जून के बाद हम सुरक्षित रहते हुए आर्थिक गतिविधियों का संचालन करेंगे, इसका मुझे विश्वास है। वर्चुअल सेमीनार को कैट मध्यप्रदेश के महामंत्री मुकेश अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन, कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, कैट के सेन्ट्रल जोन चेयरमेन रमेश गुप्ता इन्दौर, कैट म.प्र. के उपाध्यक्ष श्री सुनील जैन 501 भोपाल, मनोज गुप्ता शहडोल, महेश थरवानी रीवा, म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण दास गर्ग, इलेक्ट्रोनिक एसोसिएशन के सचिव पवन जैन, उज्जैन से मोहन खंडेलवाल, दाल बाजार के कैट संयोजक दिलीप पंजवानी, व्यापार समिति के सचिव मनीष बांदिल, लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के अध्यक्ष रामजीत सिंह राजपूत, कैट नीचम अध्यक्ष दीपक असनानी, समीर जैन, मंडला से अनिल दुबे, कैट म.प्र. के प्रदेश सचिव महेश गर्ग, सागर के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, दही मंडी बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिनंदन जैन, कैट भिण्ड के सचिव प्रवीण जैन बबलू, डॉ. राजीव खरे, कटनी कैट के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश सोनी, सतना के कैट जिलाध्यक्ष श्री पवन मलिक आदि ने भी अपने विचार रखे और सभी की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के साथ ऊर्जा मंत्री ने विश्वास दिलाया कि आप सबके सुझावों को आदर और सम्मान करते हुए मैं इसे आगे बढाऊंगा । वर्चुअल सेमीनार का आभार प्रदर्शन कैट के ग्वालियर जिला मंत्री श्री मुकेश जैन द्वारा किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...