ब्लडमेन 'राजेश मारवाड़ी लाला' का निधन ग्वालियर के समाजसेवा जगत की अपूर्णीय क्षति : भूपेन्द्र जैन

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। रोटरी के पूर्व प्रांतपाल एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान, ग्वालियर के संस्थापक अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने ग्वालियर के ब्लडमेन व चलते-फिरते ब्लडबैंक राजेश मारवाड़ी लाला के असामयिक निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि राजेश मारवाड़ी ने गरीबों, जरूरतमंदों व जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे लोगों की प्राण रक्षा के लिए अभी तक 119 बार रक्तदान कर अनूठा रिकॉर्ड रचा था। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के अभिभावक तो उन्हें भगवान समान मानते हैं। जेएएच, बिड़ला, रेडक्रॉस एवं कम्पू स्थित इमरजेंसी ब्लडबैंक के जरिए उनका सेवा अभियान जारी था। श्री भूपेन्द्र जैन ने कहा कि पीड़ित मानवता के दुःख हरने राजेश मारवाड़ी द्वारा प्रारंभ "रक्तदान महाअभियान" को निरंतर जारी रखना एवं पीड़ित मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना ही इस कर्मयोगी रक्तसेवक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें