सुपर स्पेशिलिटी के साथ ही अन्य अस्पतालों में भी मरीजों को सुनाया जायेगा भक्ति संगीत -प्रद्युम्न सिंह तोमर

ऊर्जा मंत्री  ने कोविड के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक 
सुपर स्पेशिलिटी में शुरू हुआ भक्ति संगीत 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ कोविड का उपचार करा रहे मरीजों को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में अब भक्ति संगीत के तहत सुंदर भजन भी सुनाए जा रहे हैं। उपचार के साथ-साथ मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिये यह व्यवस्था लागू की गई है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड के लिये जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के साथ-साथ जिले के अन्य शासकीय अस्पतालों में भी मरीजों को भजन सुनाने की व्यवस्था प्रारंभ की जाए। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे प्रबंधनों के साथ ही भविष्य के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में बैठक की और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. समीर गुप्ता, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, अधीक्षक जेएएच डॉ. आर के एस धाकड़ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखरेख के लिये सफाई कर्मी एवं वार्ड ब्वॉय और नर्सों की व्यवस्था को और बेहतर किया जाए। भविष्य के लिये भी जो आवश्यक पद है उन पर भर्ती की प्रक्रिया को तत्परता से किया जाए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोत्तरी के लिये जो भी कार्य किए जाना है उसके प्रस्ताव शासन को भेजें, ताकि शासन स्तर से मंजूरी प्राप्त की जा सके। जिले में जिन स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाना हैं उनमें प्रारंभिक तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि ऑक्सीजन प्लांट तत्परता से स्थापित हो सकें। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जयारोग्य अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कोविड कार्यकाल में जरूरतमंदों को जो नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है उसकी भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न शीघ्रता से मिल सके, इसकी व्यवस्था की जाए। जिन हितग्राहियों के पास पात्रता पर्ची नहीं हैं उन्हें अस्थायी पात्रता पर्ची प्रदान करने का कार्य भी प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने किल कोरोना-3 अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य की भी समीक्षा की। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाने की बात भी कही। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शहरी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से जनमित्र केन्द्रों में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर चिकित्सक और आवश्यक स्टाफ उपस्थित रहे ताकि जो लोग भी कोविड केयर सेंटर पर आते हैं उनकी जाँच के उपरांत उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जा सके। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी सेनेटाइजेशन के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन के माध्यम से व्यापक प्रबंधन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वेक्षण का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण की रोकथाम के लिये निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में भविष्य के लिये भी स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोत्तरी हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रशासन को भेजे गए हैं। एक हजार बिस्तर के अस्पताल परिसर में 500 बिस्तर ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ तैयार करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट के लिये भी जो मंजूरियां प्राप्त हुई हैं उसका कार्य तत्परता से किया जा रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...