जिला अधिकारी अपने वाहनों के माध्यम से भी कोविड की रोकथाम का प्रचार-प्रसार करें

कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश 

ग्वालियर ।  कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये जन जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को भी अपने-अपने शासकीय वाहन पर अनाउंसमेंट करने की व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने वाहन पर कोविड-19 से बचाव, रोकथाम के लिये प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करे। वे अपने वाहनों पर अनाउंसमेंट के लिये माइक सेट भी लगवाएं। इन वाहनों के माध्यम से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, घर रहें सुरक्षित रहें, बिना काम के घर से न निकलें, बिना हाथ धोए अपनी आँख, नाक व मुँह को न छुएँ, भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें, जीवन बचाना है तो मास्क लगाना है, वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ, इसके साथ ही न मिलाएँ किसी से हाथ, नमस्ते करके निभाएँ शिष्टाचार । उक्त नारों का व्यापक प्रचार-प्रसार कियाना सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने वाहन पर अनाउंसमेंट की व्यवस्था करने के साथ ही वाहन का फोटो सहित जानकारी कार्यालय अधीक्षक श्री आई आर भगत को मोबा. 9425135143 पर प्रतिदिन शाम 5 बजे उपलब्ध कराएँ। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...