सांसद शेजवलकर की पहल पर कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
ग्वालियर । शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर के डबरा व भितरवार क्षेत्र में गेहूँ के उपार्जन में किसानों को आ रही परेशानी के संबंध में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण कराया। निराकरण के पश्चात डबरा एवं भितरवार में किसानों से गेहूँ का उपार्जन प्रारंभ हो गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उपार्जन कार्य में लगी सभी समितियों के प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य सरकार की प्राथमिकता है। किसानों को खरीदी केन्द्र पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने किसान भाईयों को भी आश्वस्त किया है कि समर्थन मूल्य पर उनका गेहूँ सभी समितियों पर खरीदा जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर गेहूँ खरीदी की अवधि भी बढ़ाई जायेगी।
क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने किसानों की समस्याओं के निराकरण में तत्परता से कार्रवाई कर समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य प्रारंभ कराने पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें