कोरोना संक्रमण रोकने ग्वालियरं पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को रोकने अब पुलिस सख्ती के मूड में आ गई है। शनिवार शाम को पुलिस ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला है। पुलिस के वाहन सायरन बजाते हुए शहर की सड़कों, चैराहों व बाजारों से निकले हैं। लगातार अनाउंसमेंट भी होता रहा कि लोग कर्फ्यू का पालन करते रहें। पुलिस के इस शक्ति प्रदर्शन से साफ है कि अब पुलिस बिना कारण बाहर निकलने वालों पर सख्ती से पेश आने वाली है।

ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने निर्देशन में शनिवार शाम को फूलबाग चैराहा से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। जिसमें पुलिस के सभी अधिकारी शामिल रहें।  पुलिस के वाहन सायरन बजाते हुए निकले। फूलबाग से पड़ाव, स्टेशन बजरिया, थाटीपुर, मुरार होते हुए सात नंबर चैराहा से गोला का मंदिर, हजीरा, चार शहर का नाका, बहोड़ापुर, जीवाजीगंज, जनकगंज से होते हुए महाराज बाड़ा पहुंचे। बाड़ा से माधवगंज, रॉक्सीपुल, कंपू, कटोराताल थीम रोड होते हुए सिटी सेंटर पुलिस कन्ट्रोल रूम पर पहुंचे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मक्का मदीना के लिए जायरीनों का जत्था हुआ रवाना लोगों ने फूलमाला पहना कर किया स्वागत

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :-  शनिवार के दिन स्थानीय नजर बाग परिसर में स्थित हजरत सैय्यद बली इल्हान शाह बाबा रहमतुल्लाह अ...