संभाग आयुक्त ने गूगल मीट के माध्यम से दिए निर्देश
ग्वालियर । कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण को प्रभावी रूप से करने के निर्देश संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में तथा ग्रामीण क्षेत्र की हर पंचायत में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वेक्षण का कार्य किया जाए।
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गूगल मीट के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे प्रबंधनों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान सभी जिलों के कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, सीएमएचओ सहित कोविड संक्रमण की रोकथाम में लगे अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण के कार्य में पर्याप्त दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस दल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ-साथ शिक्षकों को भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सर्वेक्षण के दौरान जिन लोगों में लक्षण पाए जाते हैं उन्हें होम क्वारंटाइन अथवा संस्थागत क्वारंटाइन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत क्वारंटाइन के लिये केन्द्र भी तैयार किए जाएँ। इन केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने शहरी क्षेत्र में इंसीडेंट कमाण्डरों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर से वार्ड में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वेक्षण का कार्य कराएँ। सर्वेक्षण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। समीक्षा के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में किए जा रहे प्रबंधनों के संबंध में कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने-अपने जिले में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें