प्राइवेट एम्बूलेंस संचालन की निगरानी हेतु कलेक्टर ने गठित की कमेटी

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट एम्बूलेंसों की दरें निर्धारित की गई हैं। जिले में प्राइवेट एम्बूलेंस संचालक कोविड-19 के मरीजों से निर्धारित दर पर ही किराया लें। अधिक किराया लेने की शिकायत मिलने पर एम्बूलेंस संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एम्बूलेंस के संचालन को व्यवस्थित करने हेतु एक कमेटी का गठन भी किया है। 

एम्बूलेंस संचालन के लिये गठित कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अध्यक्ष एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी समिति के पदेन सदस्य, जिला नोडल अधिकारी 108, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजेशन एवं एएसओ सीएमएचओ कार्यालय को सदस्य नियुक्त किया है। यह समिति नियमित एम्बूलेंस संचालकों पर निगरानी रखेगी और कोई भी अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई हेतु अपर कलेक्टर ग्वालियर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

उद्यमिता विकास केन्द्र (सैडमैप) द्वारा नि:शुल्क ऑनलाइन बेवीनार का आयोजन 19 मई को

 उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सैडमैप) ग्वालियर द्वारा जिले के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन बेवीनार का आयोजन 19 मई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। इस वेबीनार में केन्द्र एवं राज्य शासन की स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी, जिले में संभावित उद्योग, सेवा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित होने वाली इकाईयों की जानकारी एवं इकाई स्थापना की औद्योगिक प्रक्रिया की जानकारी आदि प्रदाय की जायेगी। 

बेवीनार में भाग लेने के लिए जिला समन्वयक सैडमैप श्री शिवप्रेम दोहरे के मोबाइल नम्बर 9826048906 पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। बेवीनार का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया जायेगा। जिसकी लिंक https://meet.google.com/zbq&hdUp,wfo है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...