जेयूः स्थापना दिवस पर बांटे तुलसी के पौधे

  रविकांत दुबे AD News 2

ग्वालियर । रविवार को जीवाजी विश्वविद्यालय का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जेयू के हॉस्पिटल में कोविद का टीका लगवाने के लिए आए हुए लोगों को कुलपति प्रो.  संगींता शुक्ला ने तुलसी के पौधे और इम्युनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक क्वाथ वितरित किया। उन्होंने वहां आने वाले सभी लोगों को तुलसी के फायदे और  उसका महत्व बताया साथ ही इम्युनिटी बूस्टर काढ़े का सेवन करने की भी सलाह दी। ज्ञात हो यह आयुष्मान क्वाथ या काढ़ा जीवाजी विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर द्वारा ही आयुर्वेदिक पद्धति से तैयार किया गया है, जो कि कई तरह से शरीर के लिए फायदेमंद है।

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने इस दौरान संदेश देते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय के 57 सालों के सफर पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान जेयू की सफलता में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना का टीका जरूर लगवाएं और सावधानी बरतें। 

इस अवसर पर जेयू के कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके द्विवेदी, हॉस्पिटल के कोऑॅर्डिनेटर प्रो. जीबीकेएस प्रसाद, प्रो. अविनाश तिवारी, डॉ. शांंतदेव सिसोदिया, डॉ. केके सिजोरिया, ईसी मेंबर डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौड़, वीरेंद्र गुर्जर सहित डॉ. मीनाक्षी पाल, डॉ. दीपमाला शर्मा और डॉ. अलका चौहान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...