विधायक प्रदीप लारिया ने हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कराया

  सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट

सागर । आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर कैंट क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क खाद्यान्न वितरण के तहत केंद्र क्षेत्र की वार्ड क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 6 मैं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने हितग्राहियों के निशुल्क अध्ययन कार्यक्रम में पहुंच कर खाद्यान्न वितरण कराया और दुकान संचालक को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राही खाद्यान्न से वंचित ना रहे जाए उसी के बाद सदर कजली वन स्कूल में बनेकोविड  मरीजों के लिए विधायक निधि से तीन डिजिटल ऑक्सीजन कंटेनर भी प्रदान करें । इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी पार्षद जमाल यादव हरि ओम  केशरवानी मोनू मौर्य विवेक सक्सेना अशोक पटेल  तहसीलदार अजय इंद्र नाथ डा  ंजनस ताम्रकार डॉ विजय पांडे और पटवारी  आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...