रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्सामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा पहरी पद हेतु ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के परिणाम 10 अप्रैल को घोषित किये गये हैं। घोषित परिणामों के आधार पर पहरी पद के लिये द्वितीय चरण में सफल हुये उम्मीदवारों का शरीरिक नापजोख एवं प्रमाणिकता टेस्ट भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित किया गया है।
जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल ग्वालियर श्री मनोज साहू ने बताया कि रोल नम्बर 20585958 से 20646491 तक 12 जुलाई 2021 को, रोल नम्बर 20646836 से 20708152 तक 13 जुलाई 2021 को, रोल नम्बर 20708261 से 20765685 तक 14 जुलाई 2021 को, रोल नंबर 20766503 से 20835473 तक 15 जुलाई 2021 को , रोल नंबर 20835732 से 20891774 तक 16 जुलाई 2021 को मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
जेल अधीक्षक ने बताया है कि अभ्यर्थीयों को बायोमेट्रेक सत्यापन आधार कार्ड, सूचना पत्र के साथ-साथ अपनी पहचान हेतु ड्राईविंग लाईसेंस अथवा वोटर आईडी अथवा आधार कार्ड आदि अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।
जिला सलाहकार समिति की बैठक 26 जून को
जिले की पी.सी. एवं पी.एन.डी.टी. एक्ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक 26 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में प्रात: 11 बजे आयोजित की गई है। जिला सलाहकार समिति की बैठक प्रत्येक माह के आखिरी शनिवार को प्रात: 11 बजे से आयोजित होगी। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें