15 जून मंगलवार से खुल सकते है मॉल, कोचिंग और जिम , बाजारों का भी समय बढ़ सकता है

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में होगा अंतिम फैसला

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । 15 जून को मॉल, जिम और कोचिंग खोलने के आदेश हो सकते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में ऐसा इशारा मिल गया है। किस स्वरूप और समय में खुलेंगे इसको लेकर मंथन जारी है। प्रशासन ढील कम देने के मूड में है और व्यापारी ज्यादा से ज्यादा समय की डिमांड कर रहे हैं। सोमवार को जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इनको किस स्वरूप में खोला जाएगा, उस पर विस्तार से चर्चा कर अंतिम फैसला लिया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...