16 जून 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि

किस्मत आपके पक्ष में है, किन्तु वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और आग से बचाव करें. अगर हो सके तो रात में वाहन ना चलाएं. आप कई चीजों पर पैसे की बर्बादी कर सकते हैं, बच कर रहें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो ज्यादा मेहनत की जरुरत है. वरना परिणाम आपके पक्ष में नही आएगा. यदि मित्रों के साथ किसी यात्रा में जाना है तो जाइए, यात्रा काफी सुखद रहने वाली है. प्रेम-संबंधों में में पारदर्शिता की आवश्यकता रहेगी.

वृष राशि 

आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे .लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे . किसी प्रिय मित्र से आपकी मुलाकात होगी .आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा. सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे .आपके दिमाग में अचानक ट्यूशन का विचार आएगा . इससे आपकी पढ़ाई में परफॉरमेंस बेहतर होगा .प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है .मंदिर में पानी से भरा मिट्टी का घड़ा दान करें, रिश्ते बेहतर होंगे |

मिथुन राशि

नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भीबढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

कर्क राशि 

आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा. सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और अपने बच्चों की प्रगति से आप खुश रहेंगे. अपने विरोधियों पर विजय से आपकी संतुष्टि बढ़ेगी. आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी और स्वास्थ्य कुछ कमजोर भी रहेगा. पार्टनर आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेगा. आपकी इमेज अच्छी बनेगी. किसी तरह की कानाफूसी में फंसने से बचें. पार्टनर के साथ खरीददारी होगी.

सिंह राशि 

आज बहुत से अच्छे समाचार आपका इंतजार कर रहे हैं. आपको प्रयत्न करने से सफलता मिलेगी, ऑफिस में तारीफ होगी, परिवार से सहयोग मिलेगा. नए काम और नौकरी बदलने के लिए यह अच्छा वक्त है. नौकरी ढूंढ़ने वालों को अच्छा परिणाम मिलेगा. परिवार में खुशियां और सौभाग्य दस्तक देगा. प्रेम-संबंधों में मर्यादित रहें क्योंकि ऐसा न करने पर रिश्तों में तनाव हो सकता है. यदि आप विवाहित हैं, तो इस समय आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि 

आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा .शाम को जीवनसाथी के साथ मूवी का प्लान बनायेंगे .इससे आपके रिश्तों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी .नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे .आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे .आज छात्रों के अंदर कॉम्पिटिशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी .करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं .आज आप अच्छी सेहत का आनंद उठायेंगे .बिजनेस में आपको बड़ा मुनाफा होगा .आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा .कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे .

तुला राशि 

दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैंजो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

वृश्चिक राशि

आज धार्मिक यात्रा या प्रवास की संभावना है. परिवार का सपोर्ट सबसे अधिक मिलेगा. किसी की प्यार में कामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें. साझीदार से संवाद कायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा. व्यावसायिक क्षेत्र में विघ्न या विवाद होने की भी संभावना है. सामाजिक दायित्व अच्छे से पूरे कर पाएंगे. व्यापार को बढ़ाने से धन लाभ में काफी इजाफा होगा. किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. मन में असुरक्षा की भावना रहेगी.

धनु राशि 

भाग्य आज आपके साथ है. आज रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी. पराक्रम और उत्साह में वृद्धि रहेगी. काम में मन लगेगा और मेहनत के अनुसार परिणाम भी आएगा. इस समय पूरे मन से किया हुआ कोई भी कार्य परिणाम अवश्य देगा. शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को या शिक्षार्थियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. पुरुष जातकों को स्त्रियों से और स्त्री जातकों को किसी पुरुष से बहुत सार्थक सहयोग मिलेगा. विवाहित लोग अपने जीवनसाथी के साथ उचित व्यवहार रखें और संवादहीनता को न पनपने दें, अन्यथा वैचारिक मतभेद हो सकता है.

मकर राशि

आज आपके काम बनते-बनते रूक सकते हैं .इससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं .आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए .इससे आपको लाभ होगा .कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है .किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है .रिश्तों में संतुलन बनाकर चलने की जरूरत है .आज उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए .  आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे .गाय को रोटी खिलाएं, आपकी स्थिति बेहतर रहेगी .

कुंभ राशि 

ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें. पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है.आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

मीन राशि 

आज कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है. मनमुटाव से बचें. शिक्षा में प्रगति होगी. माता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. भाइयों एवं बहनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक रिश्ते इस समय मधुर हैं और कोई भी तनाव आसानी से दूर हो सकता है. आज का दिन बहुत अच्छा है आप कहीं बाहर खाना खाने भी जा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...