18 जून 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि 

आप एक नई साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. आप व्यावसायिक परियोजनाओं के प्रति उत्साही और आश्वस्त हैं, अत: आप भविष्य में पूर्ण सफलता प्राप्त कर पायेंगे. यदि कोई कानूनी मामला लंबित है, तो अदालती मामलों में सफलता का संकेत मिलता है. परिवार और दोस्त खुशी के समय और यादगार अवसरों को मनाने के लिए इकट्ठा होंगें. वित्तीय उपक्रमों और निवेशों की लाभ की ध्वनि आपको प्रसन्नचित रखेगी.

 वृष राशि 

आज आपको अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. घरेलू समस्या से छुटकारा मिलेगा. यह व्यवसाय के मोर्चे पर एक धीमा दिन होगा और यह आपको परेशान करेगा. आप काम के मोर्चे पर पिछली गलतफहमी को साफ कर देंगे. प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन-मुलाकात सुखद रहेगी. वित्तीय प्रबंधन को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं. बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपके परिवार के सदस्य किसी महत्वपूर्ण चीज़ पर आपकी सहायता कर सकते हैं.

मिथुन राशि 

आज का दिन शानदार रहने वाला है. किसी बात को लेकर आपके मन में उत्सुकता बनी रहेगी. कुछ लोग आपको खुद से जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं. आज आप जो कहेंगे लोग उसे पूरी गंभीरता से सुनेंगे. इस राशि के जो छात्र इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं , उन्हें सफलता मिलनी तय है. इस राशि के जो लोग प्रॉपर्टी डीलर हैं उन्हें लाभ ही लाभ मिलने वाला है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.

कर्क राशि 

 आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होंगे और आपका उत्साह आपको साहस एव बल प्रदान करेगा.आप अपने साथियों को फायदा पहुंचाने और उनके प्रभावित करने के अवसरों का पूर्ण लाभ उठाएंगे. आय के नए स्रोत विकसित हो सकतें हैं. नए संपर्क विकसित होने की संभावना है और आप सामाजिक और व्यावसायिक समारोहों में भी शामिल होंगे. यात्रा फलदायी साबित होगी. आप परिवार और प्रियजनों के साथ गुणवत्ता समय का आनंद लेंगे.

सिंह राशि 

आपको साझेदारी से फायदा होगा. आपका कोई प्रियजन आपके लिए कोई खुशखबरी ले कर आएगा और आपको उस पर गर्व होगा. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नजरअंदाज करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. आप के आलसी रवैये से नुकसान हो सकता है. कारोबार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. 

कन्या राशि 

आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज आपको कुछ नई चीजों को सीखने की जरूरत है. जिस काम को आप नजरअंदाज करते आ रहे थे आज उससे आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा.ऑफिस में आप थोड़े व्यावहारिक रहने की कोशिश करें, लोगों पर साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आज आपको काफी धन लाभ का योग है. स्वास्थ्य आज बहुत ही बढ़िया रहेगा.

तुला राशि 

व्यवसाय में उन लोगों के लिए यह एक अनुकूल अवधि है और आप एक नयी साझेदारी में प्रवेश कर रहें हैं. व्यावसायिक और आर्थिक परियोजनाएं उचित विचार और परिश्रम के बाद ही पूर्ण और संपन्न होंगीं. आप महत्वपूर्ण लोगों को प्रभावित एवं उनसे संपर्क स्थापित कर पायेंगे. वित्तीय रूप से दिन अच्छा है, लेकिन आपको अपने खर्च को नियंत्रित करने की अति आवश्यकता है. 

वृश्चिक राशि 

 पारिवारिक जीवन में शांत वातावरण देखने को मिलेगा. कुछ बातों के प्रति आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है. सोच समझकर हर फैसला लेने के बारे में आप सोच सकते हैं. किसी से बातचीत का तरीका आपके लिए थोड़ा परेशानी बन सकता है. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें, आर्थिक पक्ष सामान्य बना रहेगा. अधिक काम के चलते आपकी दिनचर्या व्यस्त रहेगी.

धनु राशि – 

आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. आज आपको भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. जिसमें किसी करीबी का सहयोग प्राप्त होगा. आज पारीवारिक क्लेष के कारण आप थोड़ा डिस्टर्ब रहेंगे. आपकी दखलअंदाजी से चल रहा मन मुटाव कम खत्म हो जायेगा. इस राशि के जो सोना चांदी के व्यापार से जुडे़ हैं आज उन्हें काफी धन लाभ होने वाला है. 

मकर राशि

किस्मत आपका साथ देगी और महत्वाकांक्षी परियोजनाएं गतिशील हो सकती हैं. नए क्षेत्र में उद्यम करते समय अथवा नए सहयोगियों के साथ बातचीत करते हुए अपने शब्दों एवं विचारों का चयन खूब सोच—समझ कर कीजिए. पारिवारिक परिवेश में काफी समय से लंबित कार्य आज पूरे किए जा सकते हैं. परिवार के सदस्यों की संगति में यात्रा से आनंद और शांति मिलेगी. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसके साथ आपका तारतम्य बैठ सकता है. किसी भी स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों की उपेक्षा न करें.

कुंभ राशि 

आज आपसी लोगो की वजह से खर्च ज्यादा बढ़ेंगे. स्त्री के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. प्रिय जनों से अच्छे रिश्ते रख सकते हैं. जिम्मेदारियों को समझने की कोशिश करनी चाहिए. यात्रा के बारे में सोच सकते हैं. बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानियाँ महसूस करेंगे. धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिल सकता है. किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिए मेहनत करते रहें, सफलता जरूर हासिल होगी.

मीन राशि

आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करने की जरुरत है. दूसरों की सलाह पर ध्यान दें. शेयर मार्केट में पैसा लगाना फायदेमंद होगा. नए लोगों से हुई मुलाकात आपके लिये फायदेमंद रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको आज आपको को बड़ी सफलता प्राप्त होगी. किसी ज़रूरी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर को कांग्रेस 140 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनायेगी: डॉ देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर 26 दिसंबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 दिसंबर को कांग्रेस का 1...