कोविड-19 के टीकाकरण के साथ-साथ आम जनों को शासन की योजनाओं का लाभ भी समय पर मिले

कलेक्टर सिंह ने बेहट एवं भदावना पहुँचकर की समीक्षा 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  कोविड-19 के लिए ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के साथ-साथ शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने मैदानी अमले से टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले, इसके निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को बेहट और भदावना पहुँचकर शासन की योजनाओं की समीक्षा की तथा शतप्रतिशत लोगों को कोविड-19 का टीका लगे, इसके निर्देश भी मैदानी अमले को दिए। उनके साथ एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम श्री एच बी शर्मा, जनपद पंचायत मुरार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा, तहसीलदार श्रीमती वंदना यादव सहित मैदानी अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बेहट में समीक्षा के दौरान आरआई एवं पटवारी के मुख्यालय पर न रहने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को आरआई एवं पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आरआई एवं पटवारी मुख्यालय पर रहें, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से तीन माह का नि:शुल्क खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री के माध्यम से दीपावली तक हर माह नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। नि:शुल्क खाद्यान्न सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में जिला खाद्य नियंत्रक को निर्देश दिए हैं कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना का विस्तृत विवरण लिखते हुए बोर्ड लगाए जाएं। जिन उचित मूल्य दुकानों पर बोर्ड नहीं पाए जाऐंगे उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान जिला सहकारी बैंक नियमित न खुलने की शिकायत पर एसडीएम को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 

कलेक्टर श्री सिंह ने चर्चा के दौरान नामांतरण, सीमांकन एवं अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी चर्चा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व के जो भी प्रकरण लंबित हैं उनको तत्परता से निराकरण करने की कार्रवाई की जाए। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समीक्षा भी की गई। जिन गाँवों में पेयजल समस्या है उनके निराकरण के संबंध में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में एसडीएम श्री एच बी शर्मा ने कोविड-19 के लिये ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने हेतु शासकीय प्रयासों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी श्री शर्मा ने यह भी बताया कि तानसेन की जन्मस्थली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु कार्ययोजना भी तैयार की गई है। वहां पर साफ-सफाई, पार्किंग को भी व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। 

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि तानसेन जन्मस्थली के पास की नदी पर स्टॉप डेम निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही रास्ते को व्यवस्थित करने के लिये भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भदावना झरने से निकलने वाले पानी को रोकने के लिए भी स्टॉप डेम जिला पंचायत के माध्यम से निर्माण कराया जा रहा है। 

तानसेन जन्म स्थल एवं भदावना को पर्यटन के रूप में विकसित करने का कार्य करें 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बेहट में बैठक लेने के पश्चात तानसेन जन्म स्थली का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही भदावना पहुँचकर प्राकृतिक झरने एवं शिव मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि दोनों ही स्थल बहुत ही रमणीक हैं और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण भी हैं। तानसेन जन्मस्थली के साथ-साथ भदावना को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में जिला पंचायत के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई की जाए। 

कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि तानसेन जन्मस्थली को आकर्षित बनाने के लिये पर्यटन विभाग के माध्यम से कार्य कराने हेतु भी प्रस्ताव भेजा जाए। इसके साथ ही भदावना में शिव मंदिर परिसर को और आकर्षक और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। प्राकृतिक रूप से बहने वाले झरने को देखने बरसात के दौरान अनेक पर्यटक पहुँचते हैं। पर्यटकों और शिव भक्तों को वहां पर और बेहतर सुविधायें मिलें इस दिशा में भी कार्य किया जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...