ऑनलाइन स्वीकार होंगे मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के आवेदन

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करने के लिए एमपी ई-सर्विस पोर्टल की  लिंक https://services.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की सेवा उपलब्ध कराई गई है। आवेदन से संबंधित प्रक्रिया तथा योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश भी आम जन की सुविधा के लिये इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं। 

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा योजना के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि समस्त आवेदन पत्र ऑनलाइन ही ग्राह्य (स्वीकार) किए जाएं। कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं होगा। पूर्व में प्राप्त सभी ऑफलाइन आवेदनों को भी इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कर समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...