20 जून 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि 

 आप परिवार की जिम्मेदारियों को समझेंगे. घरेलू कार्य में योगदान देंगे. आपके काम में मजबूती आएगी. इनकम भी बढ़ेगी. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. आपके काम में बरकत आएगी और आप आगे बढ़ेंगे.

वृषभ राशि 

 इस सप्ताह मांगलिक कार्य से संबंधित शॉपिंग की योजनाएं बनेंगी. आप उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे. तथा पारिवारिक अव्यवस्था को दूर करने के लिए आपकी मेहनत व सहयोग कामयाब होंगे. मेहमानों की आवाजाही भी रहेगी.

मिथुन राशि

इस सप्ताह आप जिस काम को करने की मन में ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे. साथ ही किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व परामर्श भी आपकी सहायता करेगा. सामाजिक कार्यों में तथा किसी समाज सेवी संस्था में भी आपका योगदान रहेगा.

कर्क राशि 

 इस सप्ताह घर परिवर्तन या सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उसको क्रिया रूप देने के लिए उचित समय है. इस समय आप हर मुश्किल काम को परिश्रम द्वारा हासिल कर सकते हैं. इस समय किसी प्रॉपर्टी की वजह से लोन लेने जैसी स्थितियां बनेंगी. लेकिन यह स्थिति आपके लिए फायदेमंद ही रहेगी.

सिंह राशि 

 इस सप्ताह किसी रिश्तेदार से अथवा संपत्ति से संबंधित कोई मतभेद चल रहा है तो किसी अनुभवी व्यक्ति की मध्यस्थता से हल हो जाएगा. घर के बड़े बुजुर्गों के अनुभव व सलाह,आपके लिए आशीर्वाद का कार्य करेंगे इसलिए उनका मार्गदर्शन अवश्य लें. घर की जरूरत संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी समय और धन दोनों खर्च होंगे.

कन्या राशि 

 इस सप्ताह आप जिस कार्य को करने के लिए प्रयासरत थे, इस सप्ताह उसके शुभ फल की प्राप्ति उम्मीद से अधिक हो सकती है. दोपहर बाद परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी. किसी नवीन वस्तु अथवा आभूषण खरीदने की भी योजना बनेगी. मित्रों व रिश्तेदारों से संबंध मधुर बने रहेंगे

तुला राशि 

इस सप्ताह कुछ समय से चल रही मेहनत के सकारात्मक परिणाम उम्मीद से ज्यादा मिलेंगे. जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. जिन कार्यों के ना बनने से आप उम्मीद खो चुके थे, वे काम भी बड़ी आसानी से और मनोनुकूल तरीके से हल हो जाएंगे. धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपका रुझान रहेगा.

वृश्चिक राशि 

 इस सप्ताह आपके लिए कुछ मनोरंजन लेकर आएगा, जिससे आप बोर नहीं होंगे और पूरी एनर्जी से अपने काम को करेंगे.धंधे में आप उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे और प्रगति कर सकेंगे.घर पर करोना में काम में मन कम लगेगा,लेकिन आगे समय अच्छा है.

धनु राशि 

 इस सप्ताह कोई बेहतरीन शुभ समाचार मिल सकता है. तथा कोई मनोवांछित काम पूरा होने से मन में बहुत अधिक सुकून व खुशी रहेगी. घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह पर जरूर ध्यान दें, आपको अवश्य ही उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा. राजकीय संपर्क लाभदायक साबित होंगे.

मकर राशि 

 इस सप्ताह दूसरों पर अधिक निर्भर रहने की बजाय अपनी योग्यता व प्रतिभा पर विश्वास रखें. आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच आपके महत्वपूर्ण कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से संपन्न करेंगी. दोपहर बाद कुछ अप्रत्याशित लाभ की स्थितियां भी बन रही है. समय का भरपूर उपयोग करें.

कुम्भ राशि  अगर किसी महत्वपूर्ण योजना पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो गंभीरता से इस पर विचार करें. इस समय परिस्थितियां अनुकूल है. सिर्फ आपको हर योजना और पहलू पर उचित तरीके से काम करने की जरूरत है.

मीन राशि 

 इस सप्ताह किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें, कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आपके कुछ नजदीकी लोग ही जलन की भावना से आपका अहित करने की कोशिश करेंगे. सावधान रहें, हालांकि आपका कुछ नुकसान नहीं होगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...