अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को लगवाएं वैक्सीन, बनें आकर्षक इनाम के विजेता

सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 10 दलों को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा 
लक्की विजेताओं को मिलेगा टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल एवं अन्य आकर्षक वस्तुएँ 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारंभ होगा। वैक्सीन के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रोत्साहन योजना बनाई है जिसके तहत 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के दिन जो भी लोग वैक्सीन लगवायेंगे, उनमें से 50 लोगों का नाम लकी ड्रॉ के माध्यम से निकाला जाएगा और उन 50 लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, ओवन एवं अन्य महत्वपूर्ण उपयोगी सामग्री प्रदान की जाएगी। 

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिक से अधिक युवाओं को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस से चलाए जा रहे महा अभियान के अंतर्गत 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाले दिन जो भी लोग वैक्सीन लगवायेंगे, उनमें से लकी ड्रॉ के माध्यम से 50 लोगों का चयन कर जिला प्रशासन ग्वालियर द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टीकाकरण के लिए जिले में 300 दल बनाए गए हैं जिस दल द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी उस दल को भी पुरस्कृत किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण का महाअभियान आम नागरिकों की सुविधा के लिए पूरे केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगा। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले केन्द्र की टीम को भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 10 दलों को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम दल को 25 हजार रूपए नगद राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अन्य 9 सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले दलों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लक्की ड्रॉ 22 जून को निकाला जाएगा। सभी विजेताओं को उनके पुरस्कार उनके निवास स्थान पर पहुँचाकर प्रदान किए जाऐंगे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। स्वयं भी टीका लगवाएं। इसके साथ ही अपने परिवार, अपनी पहचान, अपने परिचितों और नागरिकों से भी टीकाकरण करवाने का आग्रह करें। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिये हरेक व्यक्ति का टीकाकरण जरूरी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...