22 जून 2021 का राशिफल

 पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि 

आज का दिन बढ़िया रहने वाला है . आज आप उन चीज़ों को महत्व दें जो सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. आज आपको अपने परिवार और काम के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा. सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे. इस राशि के जो लोग पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें किसी अच्छे कस्टमर से बड़ा फायदा होने वाला है . संतान  की बड़ी सफलता से आपको खुशी मिलने वाली है. अगर आप बिजनेसमैन हैं तो अपना फेवरेट परफ्यूम लगाकर जाए फायदा ज़रूर मिलेगा. स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करना न भूलें.

 वृष राशि 

आज आपके व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेंगे लेकिन आप इसकी ज्यादा चिंता ना करें. आज आप थोड़े सोच-विचार में रह सकते हैं. कोई नया काम करने से आपको बचना चाहिए. सरकारी और न्यायिक सेवा से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे. कई दिनों से लंबित कार्य पूर्ण होगा. लव लाइफ तनाव पूर्ण रहेगी. कारोबार के विस्तार के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे.

मिथुन राशि 

अच्छे व्यावसायिक अवसर आपके व्यवसाय को बढ़ाने और विस्तृत करने में अति सहायक सिद्ध होंगे. आप नए क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार होंगे. उद्यमी अच्छा करेंगे. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित रहेंगे और संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. बच्चे अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा करेंगे और आप उनपर गर्व करेंगे. परिवार आपका पूर्ण सहयोग करेगा तथा परिवार में सदस्यों के मध्य स्नेही वातावरण बना रहेगा. लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे जातकों का आत्मविश्वास उन्हें बीमारी से पार पाने में मदद करेगा और स्वास्थ्य में सुधार होगा. आप शारीरिक और भावनात्मक रूप से बेहतर महसूस करते हैं.

कर्क राशि 

आज किसी बात को लेकर आपका तनाव बढ़ सकता है . काम के प्रति दौड़-भाग भरा दिन आपको चिड़चिड़ा बना सकता है. कारोबार में थोड़ी अड़चने आएंगी . बच्चों को आज टाइम से लंच न करने पर पैरेन्ट्स से डांट सुननी पड़ सकती है . हो सकें तो उधार के लेन-देन से आज दूर रहें . आज फिज़ूल की बातों पर बहस करने से बचने की कोशिश करें . लवमेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा है . सफेद खरगोश को आज घर लाएं,  सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी .

सिंह राशि 

आज आपका सही रवैया गलत रवैये को हराने में कामयाब रहेगा. ऑफिस के काम को पूरा करने में आप पूरी तरह से सक्षम होंगे. साथ ही अधिकारी आपके कामों से संतुष्ट होंगे. अपने भाई-बहनों के साथ संबंधो में मिठास बनी रहेगी. अपनी वित्तीय प्राथमिकताएं तय करें और फिर उसी के अनुसार अपना बजट तय करें. आपको सट्टा और जुए में शामिल होने से बचना चाहिए. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है.

कन्या राशि 

आज आप में से कुछ के जीवन में अप्रत्याशित रूप से कुछ घटित हो सकता हैं. विदेशी संपर्क वाले लोग व्यावसायिक गतिविधि में उतार-चढ़ाव अनुभव कर सकते हैं. यदि आप प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी तलाश कर रहे हैं. तो कड़ी मेहनत कीजिए क्योंकि सफलता आपसे बस कुछ ही दूर है. सरकारी अड़चनो के कारण आपके कुछ पूर्वनियोजित कार्य स्थगित हो सकते हैं. भागेदारी में गलतफहमी के चलते वाद-विवाद हो सकता है. आय यथावत रहेगी. धन में वृद्धि के अवसर के रूप में आप में से कुछ नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. प्रेम-संबंधो में आप दीर्घकालिक प्रतिबद्धताओं पर विचार कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा.

तुला राशि 

आज का दिन सामान्य रहने वाला है . किसी समारोह में आज खुद को अकेला महसूस करेंगे . इससे निजात पाने के लिए सकारात्मक सोच का सहारा लें और लोगों से बेझिझक बात करें . जो आपको अकेलेपन से दूर रखने में मदद करेगा . आज कोई बड़ा फैसला लेने से बचें . दोस्तों की मदद से आर्थिक समस्यायें हल हो जाएंगी. आज आप जीवनसाथी को किसी मामूली बात पर डांटने के बजाय उन्हें विनम्रता से समझाएं . व्यापार में धीमी प्रगति आपको हल्का सा मानसिक तनाव दे सकती है. माता-पिता का आर्शीवाद लेने से सभी दिक्कतें दूर हो जायेंगी . सेहत आज ठीक-ठाक बनी रहेगी .

वृश्चिक राशि 

कारोबार में आपको फायदा हो सकता है, लेकिन आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए. आर्थिक मोर्चे पर बोलते हुए किसी भी प्रमुख वित्तीय लाभ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. शादीशुदा अपने साथी के साथ आनंदित रिश्ते का आनंद लेंगे. आप जीवनसाथी के साथ मंदिर जा सकते हैं.

धनु राशि 

व्यावसायिक रूप से आज का दिन शुभ रहेगा. पदोन्नति या व्यावसायिक बेहतरी का प्रबल संकेत है. आपको लंबे समय से पोषित सपने एवं परियोजना पर काम करने का अवसर मिल सकता है. व्यावसायिक गतिविधि में तेजी हो सकती है. आर्थिक रूप से आप बहुत अच्छा करेंगे और एक पुराना ऋण भी वसूल किया जा सकता है. आप भौतिक सुख प्राप्ति संबंधित वस्तुओं के क्रय की ओर आकर्षित होंगे. विदेशी यात्रा भी अमल में आ सकती है. स्वैच्छिक कार्य, योग, ध्यान और कलात्मक कार्य आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे. बच्चे गर्व और खुशी का स्रोत बनेंगे.

मकर राशि 

आज आपका तेज़ सभी से अलग महसूस कराएगी. जो आपके लक्ष्य प्राप्ति में मदद भी करेगी . कार्यक्षेत्र में आज बॉस से आपको पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. अपनी योग्यताओं का उपयोग व्यावसायिक सफलता के लिए करें . फायदा जरूर होगा . आज महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में आपका पूरा ध्यान रहेगा. इससे कई सारे काम समय से पूरे हो जाएंगे . जीवन में कुछ नए अनुभव आपको मिल सकते हैं. जीवन के लगभग हर पहलू को पूरी गंभीरता से लें. लवमेट  कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, सुहाने मौसम का पूरा आनंद उठाएंगे .

कुंभ राशि 

आज किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा. अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करियर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे. संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी. आपके काम समय पर पूरे होंगे. साथ ही आपको अपनी मेहनत का फल भी अवश्य मिलेगा. महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी. काम करते समय शांत आचरण बनाए रखें. बढ़ते बीपी से दिक्कत आ सकती है.

मीन राशि 

आज का दिन आपके लिए बहुत उत्साहजनक नही है. आज कार्यों में देरी और बाधाएं प्रबल होंगी. हालांकि पारिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे. अपने विचारों और कार्यों को फिर से व्यवस्थित करने पर ध्यान दें, क्योंकि आपको अधिक अनुशासित और व्यवस्थित होने की आवश्यकता है. मौसमी बीमारियों से बचाव रखने के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएं और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करें. यात्रा स्थगित करनी पड़ सकती है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

MPCCI कॉस्मो क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन 2 को

  रोमांच से भरा होगा आयोजन, होगी उपहारों की बारिश कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर फ्लड लाइट में होंगे क्रिकेट मैच ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि ...