पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा आगे बढ़ाई, 25 जुलाई को होगी

इंदौर । मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा परीक्षा 2020 को दूसरी बार आगे बढ़ा दिया है। बुधवार को आयोग की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। 20 जून को होने वाली राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा अब 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। आयोग के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

इससे पहले परीक्षा अप्रैल में होना थी कोरोना के कारण अप्रैल से परीक्षा को आगे बढ़ाकर जून में किया गया था। अब दूसरी बार परीक्षा आगे बढ़ी है। आयोग को उम्मीद है कि जुलाई तक कोरोना संक्रमण नियंत्रण में होगा। इस बीच सभी जिला कलेक्टरों को परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि जुलाई में होने वाली परीक्षा में भी शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...