26 लाख से बनेगी सीसी रोड़, ऊर्जा मंत्री तोमर ने कियाा भूमिपूजन

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को शहर के वार्ड-11 स्थित गोसपुरा नम्बर-2 की विभिन्न गलियों में 25 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने जा रही सीसी रोड का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर सुख-दुख में आपके साथ है। सरकार ने जरूरतमंदो की चिंता की है और उनको निरूशुल्क राशन दिया जा रहा है।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने जानकारी दी कि जल्द ही हजीरा सिविल अस्पताल में 20 बैडेड आईसीयू शुरू होने जा रहा है। साथ ही बच्चों के लिए 10 बिस्तर के आईसीयू की मंजूरी भी मिल चुकी है। अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है।

कार्यक्रम में सर्वश्री अशोक शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मानसिंह राजपूत, वेदप्रकाश शिवहरे, के. के. कुशवाह सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्मृति शेष : राजनीति के नीलकंठ ' थे डॉ मनमोहन सिंह

  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा पूरी कर अनंत यात्रा पर निकल गए। डॉ मन मोहन सिंह देश के 13  वे ऐसे प्रधानमंत्री...