जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रक्तदान शिविर 26 जून को

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जयारोग्य चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में 26 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इस दिन यह शिविर प्रात: 10 बजे से जयारोग्य अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में लगेगा। शिविर का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के पालन में हो रहा है। 

अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गालिब रसूल ने स्वेच्छा से रक्तदान करने के इच्छुक व्यक्तियों से इस शिविर में पहुँचकर रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान करने के इच्छुक युवा एवं नागरिकगण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

पीसी-पीएनडीटी एक्ट सलाहकार समिति की बैठक 26 जून को 

 पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक अब हर माह के तीसरे शनिवार को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जन-सुनवाई कक्ष में आयोजित की जायेगी। इस कड़ी में 26 जून को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित होगी। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने के लिये आग्रह किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...