कोतवाली पुलिस द्वारा नगदी 2900, तीन दुपहिया वाहन ,6 मोबाइल सहित सात जुआरी दबोचे

प्रवेश प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

निवाड़ी । पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेंद्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मगरदा मैदान ग्राम विनबारा नैना नदी के पास से मुखबिर की सूचना पर ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाते 07 जुआरी आरोपियों रिंकू अहिरवार उम्र 24 वर्ष ,गयादीन कुशवाह उम्र 37 वर्ष, राजेश श्रीवास उम्र 29 वर्ष , फूलचंद अहिरवार उम्र 38 वर्ष , संदीप अहिरवार उम्र 32 वर्ष,  जगभान अहिरवार उम्र 38 वर्ष, संतराम अहिरवार उम्र 50 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम विनवारा को नगदी 2900, एक ताश पत्ते की गड्डी ,03 दो पहिया वाहन ,06 मोबाइल सहित मौके से दबिश उपरांत विधिवत कार्यवाही कर उक्त सामग्री जप्त कर आरोपीगणों को धारा 13 जुआ एक्ट व कोरोना संक्रमण नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188 269 270 भादवि , आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया सराहनीय भूमिका उनि केपी बुंदेला सउनि बुद्धदेव सिंह आर. महेंद्र राजपूत आर. रामकिशोर पटेल आर. विवेक ,आर. नीरज ,आर. देवेंद्र , आर. बालकृष्ण ,आर. विपिन यादव ,आर. नागेंद्र जाट ,आर. हरिमोहन यादव की रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

MPCCI कॉस्मो क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन 2 को

  रोमांच से भरा होगा आयोजन, होगी उपहारों की बारिश कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर फ्लड लाइट में होंगे क्रिकेट मैच ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि ...